India's Problems
वर्तमान भारत में जितनी जनसंख्या हैं उससे ज्यादा उनकी समस्याएं हैं । यहाँ एक समस्या टली नही की दूसरी आ जाती है । यहाँ के नागरिक अपनी समस्याओं से ज्यादा दुसरो के समस्या से परेशान हैं । ऐसे में समस्या का निवारण कैसे होगा ? लोगो को लगता है उनकी समस्या दुसरों से बड़ी है, किसी को खाने में नमक की समस्या किसी को गैस की समस्या तो किसी को समस्या नही है इसलिए परेशान है । इन छोटे समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देंगे तो बड़ी समस्याओं जैसे - सड़क दुर्घटनाएं, अर्थव्यवथा, आगजनी, बेरोजगरी, जनसंख्या वृद्धि और प्रदूषण आदि समस्याओं का कभी निवारण नही कर पायेंगे ।
आज हम भारत के ऐसे समस्याओं पर बात करेंगे जो की वर्तमान में बहुत बड़ी व विश्वस्तरीय है ।
वर्तमान मे भारत ही नही अपितु सम्पूर्ण संसार ही इस महामारी का सामना कर रहे हैं । 2019-20 में आयी ये अधिक प्रसावी व कृत्रिम महामारी हैं जो पाँव पसारते आगे बढ़ रही हैं। इसके करण न जाने कितने परिवार उझड़े, कई लाशें गिरी और न जाने कितनी जाने और जाने वाली हैं । कोरोना की तीनों लहरों ने पूरे भारत को आर्थिक, जान-माल और अन्य प्रकार से बहुत हानि दिलाई, जिसके फलस्वरूप इनके प्रभाव से हमारे जीवन में बहुत समस्याएं उत्पन्न हुए और होगें । सवा अरब लोगो में कुछ लोग अभी भी इस वैश्विक समस्या को गंभीरता से नहीं देखते। कुछ लोग तो समाधान करने हेतु आनकानी करते हैं,और कुछ तो इसे दैविक शक्ति का भी नाम दे दिये हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें